साहिबगंज, मार्च 11 -- साहिबगंज। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह-सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के निदेश पर सोमवार को 02- बोरियो(अनुसूचित जनजाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई। बैठक में अलग-अलग अहर्ता तिथियां व वर्तमान में चल रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। दावा एवं आपत्ति आवेदनों एवं सूची के प्रपत्र के प्रकार के संबंध में चर्चा की गई। अलग-अलग आयु वर्ग वार प्रस्तावित जनसंख्या मतदाताओं के बीच अंतर ,ईपी रेसियो, अनुपस्थित, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि के विलोपन,आगामी आसन्न नगर निकाय चुनाव 2025, दावा- आपत्ति, शिकायत, सुझाव,अपेक्षित सहयोग, बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति एवं विविध से संबंधित विविध चर्च...