लातेहार, अक्टूबर 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए प्रखण्ड कार्यालय सभागार में जविप्र के डीलरों के साथ बैठक की। डीलरों ने गोदाम से एक क्विंटल पर लगभग डेढ़ किलो राशन कम मिलने का मामला एमओ के समक्ष उठाया और गोदाम से निर्धारित मात्रा में राशन दिलाने का निवेदन एमओ से किया। सभी डीलरों ने एमओ को अवगत कराते हुए कहा कि बोरा सहित राशन वजन कर गोदाम से उन्हें दिया जाता है। जबकि बोरा के वजन को घटा कर ही राशन देना है। बोरा सहित राशन तौल कर देने से प्रति बोरा लगभग 700 ग्राम राशन कम हो जाता है। डीलरों की शिकायत को एमओ ने गम्भीरता से लिया और गोदाम के प्रभारी एजीएम को डीलरों को कम राशन नही देने के लिए कहा। डीलर संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने बताया कि कई साल से जविप्र के डीलरों को गोदाम से इस ...