साहिबगंज, मई 3 -- पतना। प्रखंड के शहरी पंचायत के विभिन्न गांव में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण डीडीसी सतीश चंन्द शुक्रवार को किया। उन्होंने सरकार की ओर से चलाये जा रहे अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, 15वें वित्त के तहत चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया। डीडीसी ने मनरेगा के तहत मिट्टी मोरम सड़क निर्माण, दो सिंचाई कुंआ, बागवानी, निर्माण पूर्ण तालाब व आबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। इस क्रम में कई अधूरे आबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास को देख संबंधित कर्मियों को जल्द आवास योजना को पूर्ण करने के निर्देश दिये। मौके पर बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, जिला कोर्डिनेटर सुमित कुमार चौबे, मनरेगा बीपीओ मनीष कुमार, आवास समन्वयक मनीष रंजन, पंचायत सचिव सुशील मरांडी, जनसेवक ताजामूल हक थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...