खगडि़या, जून 26 -- बेलदौर । एक संवाददाता नगर पंचायत के बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में बुधवार को बैठक आयोजित कर कांवरियों की सुविधा के लिए डाक सेवा शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया। इसमें आगामी सावन महीने में डाक कांवरियों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बेलदौर-खगड़िया डाक शिविर का आयोजन सुल्तानगंज देवघर के रास्ते में स्थित जोड़ी पार्क में इस बार भी लगाने की बात कही गई। शिविर के माध्यम से डाक कांवरियों को नि:शुल्क सेवा उपलब्ध करवाई जाती है। बैठक की अध्यक्षता डाक सेवा समिति के सदस्य निराला प्रसाद ने की। इसमें भाग लेते हुए समिति के कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि बेलदौर खगड़िया डाक सेवा शिविर के सभी सदस्य आगामी 4 जुलाई को बांका जिले के जयनगर जोड़ी पार्क पर बम काली मंदिर से 2 किलोमीटर आगे सेवा लगने वाले शिविर में अपना योगदान कर तन-मन-धन से सहयोग क...