आगरा, जनवरी 1 -- कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरुवार को स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से आशा और एएनएम के साथ बैठक की गई। इस दौरान क्षेत्र में टीकाकरण अभियान को और अधिक गति दिए जाने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डा. शिवाश्री तिवारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण की प्रगति में गिरावट देखने को मिली है। सभी आशा और एएनएम से उन्होंने अपील की कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाएं और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और बच्चों की नियमित निगरानी, समय से टीकाकरण, लोगों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रति जागरूक करन...