देहरादून, दिसम्बर 5 -- नई टिहरी। डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग की टिहरी बांध जलाशय की वहन क्षमता एवं सुरक्षित जल-क्रीड़ा गतिविधियों के विकास की संभावनाओं पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम के निर्देश दिये कि बोट यूनियन के सभी संचालक निर्धारित जोन में ही बोट संचालन का पालन करें, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना न रहे। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि टेंट सिटी का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है, जिससे टिहरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बैठक के दौरान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वॉटरस्पोर्ट्स गोवा के मैनेजर रणजीत सिंह ने वाटर-स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया, फिजिबिलिटी स्टडी, रिस्क असेसमेंट, सेफ्टी ऑडिट तथा अकादमिक कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्थान के वाटर-स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर समीर न...