गया, जून 2 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में जेई व एईएस से बचाव को लेकर विशेष चर्चा की गई। साथ ही इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिया गया। बैठक में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अब तक की गई कार्यों की भी समीक्षा की गई है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को हमेशा सजग व चौक बने रहने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...