गया, जनवरी 29 -- जिला पर्षद के सभागार में विशेष स्तरीय सलाहकार समिति, आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जिले के वित्तीय विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। वित्त विभाग के संयुक्त सचिव सुधीर श्याम की अध्यक्षता में हुई बैठक वित्तीय स्थिति में सुधार पर पर विशेष जोर दिया गया। सचिव को बताया गया कि बैंक के कासा जमा राशि राष्ट्रीय बेंचमार्क के 94 प्रतिशत हासिल कर लिया गया। मार्च तक 100 फीसदी हो जाएगा। अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश सिंह बैठक का संचालन करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में प्रति लाख बेंच मार्क की पूर्ण उपलब्धि प्राप्त कर ली गई। बैठक में जिला नीलाम अधिकारी अंशु कुमारी, पीएनबी के उप अंचल प्रमुख अवधेश कुमार झा, एसबीआई के रीजनल मैनेजर रवि चंद्र, जिला विकास अधिकारी नाबार्ड उदय कु...