आगरा, मई 4 -- जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई। आगामी दिनों में जिला व ब्लॉक स्तरीय चुनाव कराने पर मंथन हुआ। साथ ही निर्णय लिया गया कि निष्क्रिय रूप से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पद मुक्त रखा जाएगा। बैठक नदरई गेट स्थित कैंप कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद में संगठन को मजबूत करने व आगामी दिनों में पार्टी के जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों का चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर विचार किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो संगठन हित के लिए कार्य करेगा, उसे ही जिला स्तरीय पदाधिकारी बनाया जाएगा। कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। बैठक में मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत, दिव्...