महोबा, अक्टूबर 12 -- कुलपहाड़, संवाददाता। पुलिस ने नगर में जाम की समस्या के निजात के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। बैठक में शहर के अतिक्रमण की निजात के लिए सड़क किनारे पटरी पर दुकानों को हटवाने के निर्देश दिए है। शनिवार को कोतवाली में सीओ रविकांत गौड़ ने बैठक में व्यपारियों से जाम की समस्या से निजात के लिए दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाने की बात पर जोर दिया। कहा कि पर्वो पर बाजार में लोगों की भीड़ जुटती है। ऐसे में जाम की समस्या बढ़ सकती है। दुकानों के बाहर व्यापारी सामग्री न एकत्र करें। पटरी पर हाथ ठेला लगाने वाले पटरी दुकानदारों को पटरी छोड़ने के निर्देश दिए। इस मौके पर चेयरमैन नगर पंचायत वैभव अरजरिया ने कहा कि सब्जी मंडी के अंदर व्यापारियों के लिए जगह आंवटित की गई है। दुकानदार सब्जी मंडी के गेट पर दुकानें न लगाएं। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक...