मुरादाबाद, मई 29 -- नागरिक परिषद बिलारी द्वारा नगर के पानी निकासी की समस्या को लेकर एक सभा का आयोजन बैंक्वट हॉल में किया। नागरिक परिषद के डॉक्टर राकेश रफीक ने कहा नगर में पानी निकासी के पुराने रास्तों को ढूंढकर ही इस समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है। पानी पहले बिलारी से सहसपुर की ओर होता हुआ हरौरा की और जाता था फिर रोजा होते हुए धर्मपुर तक जाता था, जहां पहले एक झील थी। राकेश यादव ने कहा की पुराने तालाबों की जगह पर पानी के रास्ते ढूंढ कर थोड़ी खुदाई कराकर नगर में बरसात के पानी के निकासी की समस्या हल का हल किया जा सकता है। सभा में आरिल नदी की तरह पुरानी झील के मार्ग को भी खुलवाने पर चर्चा हुई। मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन के चौधरी हुकुम सिंह द्वारा डॉक्टर राकेश रफीक के नाले पर सिलेप को नगर पालिका द्वारा तोड़े जाने की निंदा की। आसिफ कमल, प्...