भागलपुर, मई 31 -- प्रखंड कार्यक्रम कार्यालय समिति की पहली बैठक प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सदानंद कुमार ने किया। जबकि संचालन प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार ने किया। बैठक में विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने भी शिरकत किया। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही सरकार की योजना की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में श्रावणी मेला के तैयारी की जानकारी ली गई। रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में अनुपस्थित कर्मी पर कार्रवाई की मांग की गई। नयागांव पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने नयागांव चौक पर पुलिस शिविर और स्वास्थ्य शिविर की आवश्यकता बतायी। असरगंज-शाहकुंड सड़क मार्ग पर आवा के सम...