मोतिहारी, सितम्बर 28 -- पताही, निसं । पताही प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक का संचालन बीडीओ सम्राट जीत द्वारा किया गया। बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति काफ़ी कम रही। जिसके बाद बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। बैठक में किसानों को खाद नहीं मिलने, इंदिरा आवास व विद्यालयों में घटिया गुणवत्ता के एमडीएम का मामला उठाया गया। तथा बीआरसी में दलालों के सक्रिय होने का भी मुद्दा उठाया।पंचायत समिति सदस्य शिवपूजन यादव ने डीलरों द्वारा लाभुकों को कम अनाज दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा की लाभुकों को 5 किलोग्राम की जगह मात्र 4 से 4.5 किलोग्राम ही अना...