फरीदाबाद, दिसम्बर 26 -- -वर्ष 2019-20 और वर्ष 2022-23 के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा की गई नूंह, संवाददाता। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत जिले में चयनित ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित एवं क्रियान्वित विकास कार्यों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अखिल पिलानी ने की। उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान जिला नूंह में फिरोजपुर झिरका खंड की ग्राम पंचायत पाटन उदयपुरी एवं पाड़ा को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित किया गया था। इन दोनों ग्राम पंचायतों में कुल 19 विकास कार्यों की डीपीआर तैयार की गई थी, जिनमें से 13 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष कार्यों में से कुछ को अव्यवहारिक पाया गया है, जबकि कुछ कार्य प्रारंभ होने की प्रक्रिया में हैं। दोनों ग्राम पंचायतों को योजना क...