फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की ओर से वार्ड-16 में विकास कार्यों को लेकर तय की गई बैठक में अनुपस्थित रहने पर तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कार्यकारी अभियंता महेंद्र सिंह, सहायक इंजीनियर खेमचंद और जूनियर इंजीनियर बलराज शामिल है। वार्ड-16 पार्षद मनोज नसवा ने सोमवार को वर्क ऑर्डर जारी होने के बावजूद वार्ड में विकास कार्य शुरू नहीं होने पर लोगों के साथ मिलकर नगर निगम आयुक्त और महापौर प्रवीन जोशी को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि निगम अधिकारी मनमानी करते हैं, जिससे उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। लोग सीवर, पानी सहित अनेक समस्या से जूझ रहे हैं। महापौर कार्यालय ने पार्षद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियंता को भेजा था। शिकायत के आधार पर वार्ड-16 के विका...