सासाराम, दिसम्बर 12 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों की बैठक शुक्रवार को टाउन स्कूल में हुई। बैठक की अध्यक्षता बीईओ सोनू कुमार ने की। इस दौरान गृह सर्वे, टीएलएम मेला व पीबीएल की जानकारी दी गई। बीईओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों की बैठक में मासिक उपलब्धियों की समीक्षा की गई। सभी को विद्यालय में पठन-पाठन के माहोल को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान जो भी कमियां सामने आई उसे यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान विद्यालय से बाहर रहने वाले 06-19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान को लेकर शुरू होने वाले गृह सर्वे की जानकारी दी गई है। बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत 06-19 आयु वर्ग के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एंव समावेशी शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में ...