सीतामढ़ी, जून 26 -- सीतामढ़ी, कार्यालय संवाददाता। एनएचएआई व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता और नगर निगम के उप नगर आयुक्त बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अनुपस्थित रहें। इसको लेकर डीएम ने नाराजगी जताते हुए इन तीनों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इनसे पूछा जाए किन कारणों से वे बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने बैठक में ड्रंक एंड ड्राइविंग पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया। पुलिस व परिवहन विभाग को नियमित चेकिंग के साथ जागरूकता अभियान और मुख्य सड़कों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों और संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से वाहन जांच ह...