बिजनौर, जनवरी 22 -- डीएम जसजीत कौर ने भूलेख खतौनी अंशत्रुटि सुधार के लिए 10 जनवरी से 15मार्च तक का 02 माह का तहसीलवार रोस्टर बनाने के लिए जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियो को निर्देशित किया गया है। जनपद के प्रत्येक राजस्व ग्रार्मे की खतौनियो के पुनरीक्षण एवं उनमें दर्ज खातेदारों सहखातेदारों के गाटों में अंश निर्धारण किये जाने के लिए लेखपाल प्रत्येक राजस्व ग्राम में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक आयोजित कर खतौनी पढ़कर सत्यापन करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि उक्त कार्य के साथ-साथ फार्मर रजिस्ट्री के रजिस्ट्रेशन से छूटे कृषको की फार्मर आई.डी. बनाये जाने का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...