मऊ, फरवरी 4 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा दरियाबाद मारुफपुर स्थित पंचायत भवन के सभागार में बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन समेत विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा दरियाबाद मारुफपुर के पंचायत भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान ग्राम विकास अधिकारी संजय प्रसाद ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए विस्तार से जानकारी प्रदान किए। ग्राम विकास अधिकारी ने उन्मूलन के लिए जागरूकता फैलाने और सरकार द्वारा चलाये जा रहे इलाज के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत कुष्ठ रोग से पीड़ित रोगियों को शिविर में पहुंचाकर उनका इलाज कराने के लिये प्रेरित किया। ग्राम प्रधान उपेन्द्र यादव ने परिवार रजिस्टर नकल में शनि का नाम दर्ज करने का प्रस्ताव दिया। बैठक में ग्राम विका...