बिजनौर, नवम्बर 10 -- भाकियू टिकैत की बैठक ब्लॉक प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी बलजीत सिंह ने कहा कि मिलों द्वारा गन्ना प्रजाति के नाम पर परेशान किया जा रहा है। किसानों का शोषण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। गन्ना मूल्य घोषित होने के बाद भी गन्ना मिलों द्वारा पर्चियों पर गन्ना मूल्य नहीं डाला जा रहा है। पर्चियों पर गन्ना मूल्य डाला जाएगा। स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। भाकियू इसका विरोध करती है। बैठक में गांव में नियुक्त सफाई कर्मचारियों के ने जाने की शिकायत की गई। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी को अवगत कराने की बात कही गई। बैठक में संरक्षित पशुओं को पकड़कर गोशाला भिजवाने, जर्जर विद्युत तार बदलवाने सहित कई समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक का संचालन चौधरी ...