गिरडीह, अक्टूबर 10 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन तिवारी ने की। इस बाबत तिवारी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी का नारा है कि वोट चोर गद्दी छोड़ का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें राहुल को हम सभी कांग्रेस पार्टी के नेता अपना अपना हस्ताक्षर करके भेजेंगे। गुरुवार को इस अभियान की डोरंडा से शुरूआत की गई। इस दौरान कई ने पार्टी की सदस्यता ली। जिसे निरंजन तिवारी एवं प्रमुख गौतम सिंह ने पार्टी का झंडा देकर अपनी पार्टी में स्वागत किया। ज्वाईन करनेवाले रोहित कुमार, विमला देवी, आशुतोष कुमार, मिथिलेश गोस्वामी, हेमलाल पुरी, रुक्मिणी देवी, रणजीत गोस्वामी आदि कई ने पार्टी का झंडा लेकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। मौके पर दिनेश पांडेय, रामाशीष तिवारी, प्रमोद चौ...