बागपत, मई 23 -- श्री 1008 मल्लीनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर टीकरी पर मंदिर समिति कार्यकारणी गठन के लिए समाज के लोगों का चुनाव होना था जो बैठक में कुछ लोगों द्वारा अमर्यादित व्यहवार के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया। दोबारा समाज के लोगों की बैठक होगी। श्री 1008 मल्लीनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर टीकरी की पुरानी समिति का समय पूर्ण होने पर नई समिति कार्यकारणी गठन होनी तय हुई थी। मंदिर समिति अध्यक्ष अभिनन्दन जैन ने बताया कि समाज के लोगों को मंदिर में समिति कार्यकारणी गठन के चुनाव को लेकर बैठक हुई। बताया गया कि बैठक में समाज कुछ लोगों ने एक दूसरे से अमर्यादित व्यहवार किया। जिसके बाद समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से बैठक स्थगित कर दी तथा समिति के गठन पर अनिश्चित समय तक रोक दिया। इस मौके पर संजीव जैन, पवन जैन, सजंय जैन, अतुल जैन, अंकित जैन, राकेश जैन आदि ज...