मुंगेर, सितम्बर 14 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक मो. इसराफिल अली की अध्यक्षता में की गई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा के साथ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें नियमित शिक्षकों का बकाया एरियर का भुगतान कराने और 10, 20, 30 प्रोन्नति के दायरे में जितने शिक्षक है उनकी प्रोन्नति जिला शिक्षा पदाधिकारी से शीघ्र कराने पर सहमति बनी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1995 में नियुक्त शिक्षकों का राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के वाद से लिए गए निर्णय के आलोक में बीए एवं प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति भूतलक्षी प्रयास से दिए जाने के आदेश को पुनः संशोधित तिथि से प्रोन्नति दिए जाने के लिए डीईओ मुंगेर से मांग किए जाने पर सहमति बनी। साथ ही सर्वसम्मति से निर्ण...