रामगढ़, नवम्बर 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । ज्ञान महिला समिति की बैठक वार्ड नंबर 6 विकास नगर रानी बागी में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने की। बैठक में बढ़ती ठंड को लेकर चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान विनोद जायसवाल ने कहा कि ठंड तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में गरीब, मजदूर, असहाय और सड़क पर रहने वाले लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बिहार फाउंड्री और जिला प्रशासन से अपील की कि चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ क्षेत्रों में आग जलावन की व्यवस्था तत्काल कराई जाए, जिससे जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि बिहार फाउंड्री की ओर से हर वर्ष जरूरतमंदों के बीच हजारों कंबलों का वितरण किया जाता है और इस वर्ष भी गरीबों के लिए कंबल वितरण कराया जाना...