पाकुड़, मई 5 -- पाकुड़िया, एसं। प्रखंड सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधानों का संघ मांझी परगना लहांती वैसी की बैठक अध्यक्ष जगर हेंब्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में खजाना रशीद के बारे में व्यापक चर्चा की गई एवं प्रधानों के हितार्थ सरकार से इसकी व्यवस्था ऑफ लाइन करने की मांग की गई। मौके पर उपस्थित सभी प्रधानों को गांव की समस्या का समाधान ठीक ढंग से करने एवं जमीनी विवाद का निपटारा पूरी निष्पक्षता से करने का निर्देश दिया गया। वहीं गांवों में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में बोर्ड लगवाकर पारदर्शिता बरतने की मांग सरकार से की गई। कुछ गांवों में ग्राम प्रधान की बहाली लंबित है जिसे जल्द पूरा करने की मांग की गई। जोग मांझी, नायकी आदि को मानदेय देने की मांग को लेकर बैठक के दौरान चर्चा किया गया। ग्राम प्रधानों के मानदेय में भी सम्मानजनक बढ़ोत्तरी...