फतेहपुर, मई 4 -- फतेहपुर। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में प्रमुख रुप से पहुंचे प्रभारी मंत्री अजीत पाल की अध्यक्षता में हुई। संचालित योजनाओं और विकास कार्यो की संबंधितों से जानकारी हासिल की। साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की हिदायत दी। समीक्षा बैठक में आईटीआई में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी न होने पर प्रधानाचार्य पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। विद्युत एसई की नामौजूदगी पर स्पष्टीकरण तलब किए जाने के निर्देश दिया है। उन्होंने तहसील, थाना दिवस, जन शिकायत प्रकोष्ठ, हेल्पलाइन नंबर की शिकायते और महिला सशक्तिकरण का अभियान चलाने की बात कही। उन्होने सुरक्षा, सुशासन, फुट पेट्रोलिंग, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, स्वरोजगार योजना, सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार ...