बिजनौर, अक्टूबर 29 -- नजीबाबाद में एसआईआर को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो को एसआईआर प्रक्रिया और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बुधवार को नजीबाबाद तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एसआईआर को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान पहचान प्रमाण के रूप में 12 दस्तावेजों को मान्यता प्रदान की है। ये दस्तावेज मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने में सहायक होंगे, इनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सरकारी/अर्ध-सरकारी कार्यालय द्वारा जारी...