खगडि़या, नवम्बर 25 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर विधान सभा स्तरीय महागठबंधन दलों की बैठक सोमवार को तिलाठी गांव में राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। फुलवड़िया डीह के निकट स्थित एक निजी स्कूल के प्रांगण में आयोजित बैठक में भाग लेते हुए महागठबंधन दलों के नेताओं ने गत विधान सभा चुनाव में विपक्षी दलों के प्रत्याशियों के पराजय के लिए एनडीए एवं चुनाव आयोग के द्वारा रचे गए षडयंत्र को जिम्मेवार ठहराया। महिलाओं के खाते में राशि भेजे जाने की योजना पर चुनाव आयोग की चुप्पी पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए। मतदान केंद्र पर जीविका कर्मी के उपस्थिति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे चुनाव कार्य में सहयोग करने के बजाय वे सभी राज्य सरकार के निर्देश पर सरकार के द्वारा दी गई राशि से खासकर महिला मतदाताओं को अवगत करवाते हुए एनडीए ग...