साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- मंडरो। सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के डिहारी गांव में काली मंदिर परिसर में संजय ओझा उर्फ डब्लू ओझा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग फेज टू के निर्माण कार्य में रैयतों का उचित मूल्यांकन कर राशि नहीं मिलने के आरोप में शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि फोरलेन निर्माण में जो नोटिस दिया गया है उसका घोर विरोध करेंगे, क्योंकि उनलोगों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। मकान का सही मापी और घर के गहराई को सही ढंग से मापकर उसका मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है, ग्रामीणों का कहना था कि बीस हजार रुपए प्रति मीटर की दर से मूल्यांकन कर उसका मुआवजा मिलना चाहिए । ग्रामीणों ने बताया कि मिर्जाचौकी से फरक्का तक प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग फेज दो का काम चल रहा है, उसमें संबधित इंजीनियर ने...