लखीमपुरखीरी, अप्रैल 11 -- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा का एक मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है। इस आन्दोलन में खीरी जिले से ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होने के लिए पहुंचे इसके लिए बैठक में रूपरेखा तय की गई। जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य के आवास पर आयोजित बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा भी मौजूद रहे। विश्वनाथ मौर्य ने कहा कि अटेवा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एक मई को देश भर के पुरानी पेंशन से वंचित शिक्षक कर्मचारी दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। खीरी जिले से हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी दिल्ली पहुंचेंगे। मनोज वर्मा ने बताया कि एनपीएस मध्यम वर्ग के खिलाफ पूंजीपतियों का षड्यंत्र है जिसे सरकार बढ़ावा दे रही है। क्योंकि नई पेंशन व्यवस्था बाजार आध...