गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- गाजियाबाद। पूर्वांचल भोजपुरी महासभा की मासिक बैठक नंदग्राम स्थित पूर्वांचल भवन में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता केदारनाथ तिवारी ने की। इस दौरान संगठन को मजबूत करने और युवाओं को आगे लाने पर जोर दिया गया। बैठक में तय किया गया कि शहर की विभिन्न पूर्वांचली संस्थाओं को जोड़ते हुए नई इकाइयों का गठन किया जाएगा, ताकि पूर्वांचली संस्कृति और विरासत की रक्षा की जा सके। उपस्थित सदस्यों ने युवाओं से तन-मन-धन से जुड़कर संगठन को ऊंचाई तक ले जाने की अपील की। साथ ही, हर महीने के दूसरे रविवार को कोर कमेटी की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा होगी। बैठक के अंत में सभी ने आपसी एकता और सक्रियता का परिचय देते हुए "जय पूर्वांचल, जय भारत" का नारा लगाया। बैठक में शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रकृति रूपा,...