पिथौरागढ़, नवम्बर 7 -- कनालीछीना,संवाददाता। कनालीछीना ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन हुआ। शुक्रवार को बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख महिमन कन्याल ने की। बैठक के दौरान सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को ब्लॉक प्रमुख के समक्ष रखा। डुंगरा, चौसाल भद्रिका, सुरौली के प्रधानों ने विद्युत पोल व विद्युत लाइनों में लग रहे तारों की टहनियों के कटाई की मांग रखी। न्वाली, पातलीगांव ओझातल्ला के प्रधानों ने सड़क सुधारीकरण का मामला सदन में रखा। लोहाकोट व भण्डारी रजवार के ग्रामप्रधान ने पेयजल समस्या के निराकरण की मांग की। बैठक में एसडीएम खूशबू पांडे, आशीष पुनेठा, तहसीलदार राम प्रसाद, खंड विकास अधिकारी दुर्गापाल, ग्राम प्रधान सुमन देवी, अंजू कापड़ी, हेम पाण्डेय, कमला कापड़ी, ज्येष्ठ प्रमुख विवेक जोशी, कनिष्ठ प्रमुख विजेन्द्र मलड़ा ...