हल्द्वानी, जून 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति की मासिक बैठक शनिवार को पं. गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय भवन स्थित सभागार में हुई। अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे ने अध्यक्षता व महामंत्री डीके पांडे ने संचालन किया। बैठक में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पर्यावरणविद् डॉ. आशुतोष पंत ने जुलाई माह में फलदार व औषधीय पौधों के वितरण की योजना बनाई। केके कबडवाल के प्रस्ताव पर वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी अस्पतालों व पार्किंग में छूट दिलाने हेतु उपाध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा के माध्यम से शासन से अनुरोध का निर्णय हुआ। शंकर दत्त तिवारी के आवास पर आगामी जनसंपर्क बैठक तय की गई। राष्ट्रीय राजमार्गों पर पेड़ लगाने, एसजीएचएस गोल्डन कार्ड के तहत कैशलेस ओपीडी लागू करने और सुशीला तिवारी अस्पताल में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की ...