गोरखपुर, जून 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों द्वारा उठाए गए मामलों पर विस्तार से चर्चा हुई। व्यापारियों ने विरासत गलियारा के निर्माण जद में आ रहे दुकानों के एवज में उचित मुआवजे की मांग की। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को व्यापारियों की प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेने और निस्तारण करने का निर्देश दिया। बैठक में व्यापारियो ने विद्युत आपूर्ति, सड़क पर अतिक्रमण, साफ सफाई आदि समस्याओं को उठाया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने मानीराम में बिजली विभाग के निष्प्रयोज्य विद्युत पोल को हटाने का अनुरोध किया। व्यापारी अनिल कुमार ने गलत बिजली बिल की समस्या उठाई। इसी प्रकार व्यापारी अभिषेक शाही ने गणेश चौराहे के पास...