हरदोई, जून 17 -- पिहानी। मोहर्रम को लेकर कोतवाली में सोमवार को शांति कमेटी की बैठक में सफाई, जर्जर तार और खस्ताहाल मार्ग का मुद्दा उठा। लोगों ने मोहर्रम से पहले समाधान की मांग की। इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने कहा कि किसी भी नई परंपरा की अनुमति नही दी जाएगी। कस्बे व ग्रामीण इलाकों में मोहर्रम में होने वाले आयोजनों, जुलूस के रास्तों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व निर्धारित मार्ग और तय समय में ही जुलूस निकालें। ताजिए की ऊंचाई अधिक न रखी जाए। अफवाहों पर ध्यान न दे और किसी भी समस्या पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। अय्यूब ने बड़ा चौराहा रोड पर जावेद के मकान से सूरज के मकान तक जलभराव और गंदगी की समस्या रखी। लोगों ने कंजड़ चौराहा के पास खुले में रखे ट्रांसफार्मर के आसपास बैरिकेटिंग कराने की मांग रखी। महमूदपुर निवा...