मोतिहारी, मई 18 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने सरकार के विभन्नि योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार ने पीएचसी में एमबीबीएस चिकत्सिक के रक्ति पदों को भरने के लिए प्रस्ताव लाया जिसे पारित किया गया। वही आवास योजना के लाभुकों से हो रही अवैध उगाही की सूचना पर विभागीय अधिकारियों को सख्त होने का नर्दिेश दिया गया। कहा कि सरकार आवासविहीन को छत उपलब्ध करा रही है। इसमें आवास योजना में गरीबों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया जाता है कि आवास योजना में प्रखंड के सभी पंचायतों में गरीबों से उगाही का धंधा जोरों पर है। जिसकी शिकायत लोगों ने विधायक से की थी। जबकि बैठक में मनरेगा, कृषि, जीव...