पाकुड़, जुलाई 5 -- महेशपुर, एसं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी सीएचओ, लेबर रूम के कर्मी, कुपोषण वार्ड के कर्मी, एमपीडब्लू, एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से आरसीएच पोर्टल पर डाटा एंट्री की समीक्षा की गई। साथ ही परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान भारत योजना, टीवी, कुष्ठ रोग, एनीमिया मुक्त भारत समेत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रमों का अद्यतन स्थिति की जानकारी लिया। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को सही ढंग से करें। टीकाकरण में कोई भी कर्मी लाप...