सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- डुमरी कटसरी। प्रखंड बीस सुत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष मो कलीमुल्लाह की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। इसमें एमओ की मनमानी का मुद्दा छाया रहा। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जविप्र दुकान से संबंध समस्याओ के निदान में एमओ रुचि नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा की गई शिकायत पर एमओ ने कहा कि एसडीएम सर से निदेश मिलने पर मै जांच करूगीं। बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए समिति से प्राप्त शिकायतो की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश एमओ को दिया। समिति सदस्य मो इरफान आदि ने भी एमओ पर गंभीर आरोप लगाया। नयागांव गोट स्थित मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा राशि निकासी के बाद भी वर्षो से निर्माण कार्य लंबित रखने पर बैठक में चर्चा हुई। बीडीओ ने अविलंब जांच कर कठोर कार्रवाई का निर्दे...