सीतामढ़ी, अगस्त 14 -- नानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में बीस सूत्री की बैठक बुधवार को हुई। अध्यक्षता अध्यक्ष नीरज सिंह ने की। बीडीओ आबिद हुसैन के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने बताया कि आधार कार्ड में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी है। इसमें सुधार न होने से कई लोगों को सरकारी योजना से वंचित होना पर रहा हैं। लोगों की सुविधा के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में आधार कार्ड में सुधार के लिए केंद्र खोले जाएं। बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन कटे जाने की मांग की गई। सदस्यों ने अधिकारियों से ईमानदारी पूर्वक काम करने और सीएम नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने का अनुरोध किया। मौके पर सीओ सुमित कुमार यादव, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार, उपाध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना, सदस्य शिवराम प्रसाद, रविन्द्र ...