अलीगढ़, अगस्त 3 -- अतरौली, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में बुलाई बोर्ड की बैठक में आठ गांवों को पालिका सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। इकलौते प्रस्ताव पर हुई बहस के दौरान बोर्ड के चार सभासद बंटी, धर्मेन्द्र सिंह, भगवती आदि ने समर्थन में बात कही। वाकी 21 सभासदों ने आठों गांवों को अतरौली पालिका सीमा में शामिल न किया जाये। चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ईओ उपस्थित नहीं हो सकी। ईओ अमिता वरूण के आदेश पर बोर्ड की बैठक में सफाई निरीक्षक ऋषिपाल सिंह यादव ने ईओ के पद को संभाला और सभा की कार्यवाही शुरू की गयी। बोर्ड की बैठक में लगभग सभी 25 सभासद मौजूद रहे। इनमें प्रस्ताव के समर्थन में फरमुल्लाह खां उफ फूल बाबू, अब्दुल राजिक, सोहिल राइन, मोहसिन खां, मुकेश कुमार मलिक, श्रीमती राधा गोड, कपिल गुप्ता, मध...