बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- बैठक में आज केंद्र प्रायोजित योजनाओं की होगी समीक्षा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में सोमवार को दिशा की बैठक होगी। बैठक में जमुई के लोजपा (आर) सांसद अरुण भारती व नवादा के भाजपा सांसद विवेक ठाकुर शामिल होंगे। साथ ही शेखपुरा विधायक रंधीर कुमार सोनी व बरबीघा विधायक डॉ कुमार पुपजंय सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...