दुमका, सितम्बर 13 -- दुमका। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों एवं क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा तथा जिला योजना समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों आकांक्षी प्रखंड रामगढ़ एवं जरमुंडी की प्रगति का बिंदुवार मूल्यांकन किया गया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, कल्याण, आजीविका, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि नीति आयोग द्वारा तय किए गए इंडिकेटर्स के अनुरूप कार्य करना सभी विभागों की प्राथमिकता है। जिन क्षेत्रों में लक्ष्य प्राप्ति नहीं हो पाई है, उन विभागों के अधिकारियों को ठोस कार्य योजना बनाकर समयबद्ध तरीके से लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी प्रखंडों में शिक्षा स्तर...