हाजीपुर, मार्च 9 -- हाजीपुर। हिंदुस्तान प्रतिनिधि शनिवार को आयोजित जिला परिषद की बोर्ड की बैठक में विभिन्न विभागों के 16 पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए थे। इसको लेकर बोर्ड की बैठक में काफी हंगामा भी हुआ था। जनप्रतिनिधियों ने इसके प्रति काफी नाराजगी भी व्यक्त की। बोर्ड की बैठक में संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थित नहीं होने से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी और न ही कार्य योजना की समीक्षा हो पाई। इसको लेकर डीसीसी कुंदन कुमार ने विभिन्न विभागों के 16 पदाधिकारी को शो-कॉज करते हुए वेतन रोकने को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला अधिकारी को पत्र भेजा है। इस संबंध में डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि जिन्हें पत्र भेजा गया है। उनमें प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक प...