दुमका, अक्टूबर 7 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी की अध्यक्षता निर्वाचन के संबंध में बीएलओ, डीएलओ तथा सुपर वाइजर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में निर्वाचन से संबंधित एस आई आर के बारे में चर्चा करते हुए मतदाता सूची 2003 की मैपिंग कराकर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय को समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि ससमय निर्वाचन पदाधिकारी पाकुड़ को भेजा जा सके। समीक्षा बैठक में सुपरवाइजर बिमल कुमार यादव कनीय अभियंता, बीएलओ बूथ संख्या 236 तारामुनी देवी, 249 बसंती हेंब्रम, 261 कुमिशिला देहरीन, 267 मार्था हांसदा, 269 कलावती देवी अनुपस्थित रही। जिस कारण 10 बूथों की समीक्षा नहीं हो पाई। जिसे देखते हुए बीडीओ ने अनुपस्थित सुपरवाइजर एवं बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर...