अररिया, जनवरी 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में बीएलओ पोर्टल पर निर्वाचन सूची से निर्वाचकों की धुंधली, आयामी रहित और गैर मानव तस्वीरों का सत्यापन, तार्किक त्रुटियों व अस्पष्ट प्रविष्टियों के हटाने के निर्देश दिए गए थे। बैठक में 53 बीएलओ अनुपस्थित पाए जाने पर बीडीओ ने कारण बताओ नोटिश जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण अद्योहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर देने का निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अनुपस्थित बीएलओ का वेतन अगले आदेश तक के लिए अस्थगित करने की अनुशंसा भी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...