दुमका, जुलाई 11 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गहन पुनरीक्षण 2026 का द्वितीय बैच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ की उपस्थिति में प्रशिक्षण शिविर में बीएलओ व सुपरवाईजर को मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया का विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि 2003 में तैयार मतदाता सूची के आधार पर इस वर्ष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत किया जाना है। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि वैसे नागरिक जिनके माता पिता एवं उनके नाम 2003 में किए गए मतदाता पुनरीक्षण सूची में अंकित नहीं है। उसे गणना प्रपत्र एवं घोषणा पत्र के साथ ग्यारह प्रकार के दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज देना होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम...