गढ़वा, जुलाई 4 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सभी मनरेगा कर्मी, बीपीओ सोनू कुमार , कंप्यूटर ऑपरेटर श्रीकांत सिंह, लेखापाल धीरज कुमार व रोजगार सेवक उपस्थित थे। चार अनुपस्थित रोजगार सेवक व एक कनीय अभियंता विशाल कुमार का वेतन स्थगित करते हुए उप विकास आयुक्त को कार्रवाई के लिए अनुरोध किया गया। मनरेगा की समीक्षा बैठक में आम बागवानी की योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से शुरू करने, नियमानुसार गड्ढा खुदाई का कार्य तय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वैसे लाभुकों का जिनके पास सिंचाई की सुविधा नहीं है उनके आम बागवानी को ऑन गोइंग नहीं करने का निर्देश दिया गया । 100 दिनों का रोजगार अधिक से अधिक मजदूरों को उपलब्ध कराने के अलावा जिन योजनाओं में कार्य पूर्ण हो ...