रुद्रपुर, जून 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में उत्तराखंड सेवा का अधिकार अधिनियम के प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सोमवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक हुइअर्। एडीएम पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई बैठक में ओसी कलेक्ट्रेट गौरव पांडे ने बताया कि आम जनता को त्वरित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य में उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग का गठन किया गया है। वहीं बैठक से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि अधिनियम में सेवाओं के निस्तारण की समय-सीमा निर्धारित है, फिर भी कुछ विभाग समय पर रिपोर्ट प्रेषित नहीं कर रहे हैं, जिससे शासन को रिपोर्ट भेजने में विलंब हो रहा है। उन्होंने सभी विभागों को प्रत्येक माह क...