सीतामढ़ी, फरवरी 3 -- बैरगनिया, एक संवाददाता। प्रखंड के पीडीएस विक्रेताओं की चीर परीक्षित सात सूत्री मांगों के पूर्ण नहीं होने के कारण विक्रेताओं की बैठक शिवेन्द्र मोहन मिश्र की अध्यक्षता में हुई है। इसमें विगत 20 जनवरी से गर्दनिबाग स्थित धरना स्थल पर अनशन पर बैठे अंबिका प्रसाद के समर्थन और संगठन के निर्णय के आलोक में जन वितरण प्रणाली विक्रेता उठाव व वितरण कार्य को अनिश्चितकालीन स्थगित करने के साथ हड़ताल में सहभागी होने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। विक्रेताओं के हड़ताल पर जाने से प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के तकरीबन 25 हजार परिवारों के राशन मिलने पर ग्रहण लग गया है। प्रखंड अंतर्गत हजारों ऐसे परिवार है, इनके भोजन के लिए राशन प्राप्त होने पर ही चूल्हा जलता है। बैठक में शंकर प्रसाद साह, श्याम शंकर प्रसाद, मनोज कुमार, मुन्ना कुमार, ब्र...