मऊ, जनवरी 28 -- मुहम्मदाबाद गोहना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गई। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर रामबदन ने इस कार्यक्रम में जुड़े स्वास्थ्य कर्मी आशा समेत विभाग के लोगों को कुष्ठ रोगों की पहचान करने के बारेमें जानकारी दी। कुष्ठ रोगों की पहचान के 14 बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रामकुमार यादव, सर्वेश सिंह, सरोज शुक्ला, एमके यादव, आशा एवं विभाग से जुड़े हुए कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...